Friday 27 January 2017

Teacher Student Jokes funny student jokes || Hindi teacher student jokes

टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।✊

बच्चे : नहीं पीएंगे।

टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।

टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।

टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..







टीचरः
धोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का..
ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.

पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :
टीचर बेहोश :





संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा = पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.
“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”.

पप्पू = राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है.

गुरूजी = मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इसका अर्थ बता:-
“बहुनि मे व्यतीतानि, जन्मानि तव चार्जुन.”

पप्पू = मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं, सभी का जन्म चार जून को हुआ है.

गुरूजी गुस्सा हो गये फिर पुछा :-
“तमसो मा ज्योतिर्गमय”


पप्पु= तुम सो जाओ माँ मैं ज्योति से मिलने जाता हुँ.

गुरूजी = अरे गधे, संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:-
“दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा.”

पप्पू = दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है.

गुरूजी = अरे पागल, तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?
पप्पू = मालूम है ना.

गूरूजी = तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.-
हे पार्थ त्वया चापि मम चापि…….!

क्या अर्थ है जल्दी से बता.
पप्पू = महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि……..

गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही

कहते हैं = हाँ, शाबास, बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से……..?

पप्पू =
भगवान बोले = अर्जुन तू भी चाय पी ले, मैं भी चाय पी लेता हूँ. फिर युद्ध करेंगे.
गुरूजी बेहोश…………..




प्रेमी-प्रेमिका शायरी - हिंदी शायरी || दिल छूने वाली शायरी With Image
हिंदी शायरी लव दर्द भरी शायरी || Sad Shayari, Sad Shayari With Picture
TOP Sad Love Shayari in Hindi || हिंदी शायरी Sad शायरी

Thursday 26 January 2017

प्रेमी-प्रेमिका शायरी - हिंदी शायरी || दिल छूने वाली शायरी With Image



"उम्मीद न रखना किसी से ,
सच्चे प्यार की ,"

"बहुत प्यार से धोखा देते हैं ,
शिदत्त से चाहने वाले। "







"हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका,
मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया।"

"मेरी आँखों में मत ढूंढा करो खुद को
पता है ना.. दिल में रहते हो खुदा की तरह।"



"वो दिल लेकर हमें बेदिल ना समझें उनसे कह देना,
जो हैं मारे हुए नज़रों के उनकी हर नज़र दिल है।"

"तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता।"



"कल जहाँ से कि उठा लाए थे अहबाब मुझे,
ले चल आज वहीं फिर दिल-ए-बे-ताब मुझे।"

"दिल वो है जो फ़रियाद से भरा रहता है हर वक़्त,
हम वो हैं कि कुछ मुँह से निकलने नहीं देते।"



"किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,
हमारी चीज़ थी हमने जहां जानी वहां रख दी, "

"जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो,
ज़रा सी चीज़ थी हमने जाने कहाँ रख दी।"




Funny Good Night SMS in Hindi & Hindi Good Night SMS
{Best} Good Night Shayari SMS in Hindi & Romantic Good Night Shayari
Good Night Shayari & Cute Romantic Good Night Love Sms Shayari

हिंदी शायरी लव दर्द भरी शायरी || Sad Shayari, Sad Shayari With Picture

नहीं मिला कोई

तुम जैसा आज तक ,

पर ये सितम अलग है ,

की मिले तुम भी नही ,





"खुद को औरों की तवज्जो का तमाशा न करो,
आइना देख लो अहबाब से पूछा न करो",

"शेर अच्छे भी कहो, सच भी कहो, कम भी कहो,
दर्द की दौलत-ए-नायाब को रुसवा न करो"।



"तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते हैं",

"तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम इंतज़ार करते रहते हैं।"



"रब किसी को किसी पर फ़िदा न करे,
करे तो क़यामत तक जुदा न करे, "

"ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में।"



"चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो, "

"जिंदगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो।"




Husband Wife Jokes - हिंदी चुटकुले || Husband Wife Jokes Sab हिंदी मे
Birthday SMS & Shayari in Hindi || जन्मदिन SMS Sab हिंदी मे
Birthday Shayari, New Birthday SMS || जन्मदिन SMS Sab हिंदी मे

TOP Sad Love Shayari in Hindi || हिंदी शायरी Sad शायरी

"हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,

आंसुओं में उस के प्यार को बहाने लगे",



"ये दिल भी कितना अजीब है कि,

रोये हम तो वो और भी याद आने लगे" ।




"चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा",

"मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा"।



"अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद",

"वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था"।



"कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
हमारी हालत तुम्हारी होती",

"जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर,
वो रात तुमने गुज़ारी होती"।




हिंदी चुटकुले Funny Santa Banta Jokes || Latest Funny Santa-Banta Hindi Jokes
Santa Banta Jokes in Hindi || Latest Funny Santa-Banta Jokes
Funny Santa Banta Jokes Hindi Jokes || Latest Hindi santa-banta jokes

Saturday 21 January 2017

हिंदी चुटकुले Funny Santa Banta Jokes || Latest Funny Santa-Banta Hindi Jokes

संता: अरे, ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए?बंता: कुछ नहीं यार,

वो पड़ोस में जो चायनीज़ रहता है उसकी बीवी मर गई,

पिछले साल ही शादी हुई थी।
संता: तो?
बंता: तो क्या, वह रो रहा था तो मैंने कहा,

भाई दुखी मत हो।
बीवी एक साल तो रही,
वरना चाइना का माल इतना भी कहाँ चलता है।




Public Toilet में लिखा था:
दुनिया चाँद पे पहुँच गयी और तू यही बैठा है।

बंता ने अपना दिमाग लगाया और नीचे लिखा.......

चाँद पे पानी नहीं इसलिए वापस आया था, 
बस धो के जा ही रहा हूँ।




एक कुत्ता बंता की कार के नीचे बैठा था।
बंता आया और उसकी पूंछ खीचता हुआ बोला,
"निकल साले... बड़ा आया Mechanical Engineer!




Husband Wife Jokes in HINDI & Pati Aur Patni Ke Mast jocks
Pati Aur Patni Ke Mast Chutkule or Jokes & Husband Wife Jokes in Hindi
Mast Husband and Wife Majak & Jokes in Hindi

Santa Banta Jokes in Hindi || Latest Funny Santa-Banta Jokes

संता रेल्वे-स्टेशन क्रॉस करते-करते अचानक....
रेल्वे पटरी के बीच दौड़ने लगा,....

किसी ने पूछा: क्या कर रहे हो????
संता: हट जाओ अाज,
संता Subway Surfer खेलेगा।











संता ने पार्टी में अकेली बैठी एक लड़की से कहा,
क्या आप डांस करेंगी?????
लड़की उठ कर खड़ी हो गयी और बोली,
हाँ जी ज़रूर  !!!!
संता: तो फिर ये कुर्सी मैं ले लूँ?




संता: चिकन तो बहुत ही अच्छा बना है ,...
पर अजीब सा Taste क्यों आ रहा है????

बंता: बनाते समय मुर्गे की टांग जल गई थी।
मैंने BoroPlus लगा दी थी।




Hindi Romantic Gud Night Shayari Sms & very Romantic Good Night Shayari
Romantic Shayari, New Romantic Shayari 2017 Latest Shayari
रोमांटिक शायरी - Romantic Shayari in Hindi

Funny Santa Banta Jokes Hindi Jokes || Latest Hindi santa-banta jokes

मकान मालिक संता से,
"लाओ किराया निकालो।"
संता: कैसा कमरा है सारी रात चूहे डांस करते हैं?
मालिक: नहीं तो 600 रुपये में क्या सनी लियोन नाचेगी?









संता: भाई तूने iPhone 7 ले लिया?
बंता: नहीं भाई, जिससे बात करनी होती है,
 उसके घर जाके ही बात कर आता हूँ,
 थोड़ा.
.
.
.

सस्ता पड़ता है।



बंता: आज तुम बहुत प्यारी लग रही हो।
प्रीतो: हाय! मैं मर जावां गुड़ खाके........

बंता: तुम अपना इरादा मत बदलना,
 मैं अभी जाकर गुड़ लेकर आता हूँ............





संता: मैंने अपने बेटे का नाम अमेरिका रख दिया।
बंता: वो क्यों?
संता: क्योंकि मैं दुनिया को बताना चाहता हूँ
कि
कि
कि
 कि मैं अमेरिका का बाप हूँ।





Husband Wife Jokes - हिंदी चुटकुले || Husband Wife Jokes Sab हिंदी मे
Birthday SMS & Shayari in Hindi || जन्मदिन SMS Sab हिंदी मे
Good Night Shayari & Cute Romantic Good Night Love Sms Shayari

Wednesday 18 January 2017

Husband Wife Jokes - हिंदी चुटकुले || Husband Wife Jokes Sab हिंदी मे

पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुंचा ,
 तो पत्नी ने गुस्से से कहा ,

 अब सुबह के सात बजे किसलिए आये हो ?
पति ने जवाब दिया नाश्ता करने के लिए ....








एक आदमी अपने ख्यालों में इतना खोया रहता मानो घर से उसे कोई मतलब ही न हो |
एक दिन उसकी पत्नी बोली - पता है , हमारा मुन्ना चलने लगा हैं ?

पति का ध्यान कहीं और था , उसने पूछा - कब से ?
पत्नी ने कहा - अजी 2016 से ,,,

पति बोला - ओह !
तब तो वह 2018 में चला गया होगा.......




एक महिला ने नाटक में झगडालू पत्नी का सफल अभिनव किय,
लोगों ने उसे बहुत पसंद किय
नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा -
पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ?

महिला बोली - इसमें कोई खास बात नही....
मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं..............




Birthday SMS & Shayari in Hindi || जन्मदिन SMS Sab हिंदी मे
Birthday Shayari, New Birthday SMS || जन्मदिन SMS Sab हिंदी मे
Funny Good Night SMS in Hindi & Hindi Good Night SMS

Birthday SMS & Shayari in Hindi || जन्मदिन SMS Sab हिंदी मे

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,

हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो…
****HAPPY BIRTHDAY ****







सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया,

फूलों ने हंस-हंसकर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया !
****HAPPY BIRTHDAY ****



हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,

हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!!
****HAPPY BIRTHDAY ****



खुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी हो,

जिस तरफ आपके कदम पडे,
वह फूलों की बरसात हो…
****HAPPY BIRTHDAY ****



Romantic Love msg in Hindi, Romantic SMS for Her & love sms
Cute Romantic Good Night Love Sms Shayari & Latest Good Night Shayari
Love Hindi Sms on Humsafar & Sweet Love Sms in Hindi
पति पत्नी जोक्स & Husband Wife Jokes in Hindi Latest, New

Birthday Shayari, New Birthday SMS || जन्मदिन SMS Sab हिंदी मे

स्वर्गलोक से इंद्रदेव,
वैकुण्ठ से विष्णुजी,

कैलाश से महादेव,
ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी,

और पृथ्वीलोक से रोहन,
आपको जन्मदिन के लिए शुभकामना देते है…


***** HAPPY BIRTHDAY *****







जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमाँ भी खूब रोया था,
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,

उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था,
***** HAPPY BIRTHDAY *****



हम आप के दिल मैं रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते है,

कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है…

***** HAPPY BIRTHDAY *****



चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,

रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,

***** HAPPY BIRTHDAY *****




Romantic Shayari Collection & Most Romantic Love Shayari For Girlfriend
Romantic Hindi Shayari, Best Hindi Romantic & Love Shayari
Most Romantic Love Shayari For Girlfriend & in Hindi
Lovely Romantic Shayari For GF In Hindi & Latest Romantic Shayari SMS in Hindi